अंगरेजों पर चौथे वनडे में मिली जीत के साथ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी अगुआई में टीम इंडिया को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले कप्तानों की सूची में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए.


धोनी की कप्तानी में भारत की यह 77वीं जीतधोनी उनकी अगुआई में टीम ने अभी तक 134 मैच खेले हैं और उसे 46 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 76 मैचों में जीत दर्ज की है. इस सूची में 90 जीत के साथ पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन शीर्ष पर हैं. अजहर की कप्तानी में भारत ने कुल 174 मैच खेले, वहीं गांगुली ने 147 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की.रोहित ने वन डे करियर में पूरे किए 2000 रन


इस मुकाबले में रोहित शर्मा को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारा गया और लंबे समय से शांत पड़ा उनका बल्ला चल पड़ा. रोहित शर्मा ने अपनी 83 रन की पारी के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 87वें मैच की 82वीं पारी में हासिल की. वह सबसे अधिक पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं.इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का पहला अर्धशतक

ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने सर्वाधिक 94 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि महान कपिल देव ने इसके लिए 92 पारियां खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच दिसंबर, 2011 में 95 रन की पारी खेलने के बाद रोहित की खेली 16 पारियों में यह उनका सर्वाधिक स्कोर (83) है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 13 वनडे मैचों में यह उनका पहला अर्धशतक है. 89 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने सुरेश रैना का यह इंग्लैंड के खिलाफ 27वें मैच में दसवां अर्धशतक था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh