पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस डायना हेडन दोबारा गर्भवती हो गईं। वह फ्रोजन एग के जरिए दो जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म देंगी। उन्‍होंने तीन साल पहले अपने अंडाणु अस्‍पताल में फ्रीज करवाए थे। आइए जानें क्‍या है फोजन एग तकनीक और कैसे जन्‍म लेते हैं बच्‍चे...


फ्रोजन एग तकनीक से दोबारा मां बनेंगी डायनाएक्ट्रेस डायना हेडन फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही। दो साल पहले जब वह फ्रोजन एग से मां बनी थीं, तो लोगों को काफी आश्चर्य हुआ था। डायना ने यह बात पब्लिकली कबूल की थी वो मां नहीं बन सकतीं। डायना फिर से उसी फ्रोजन एग तकनीक से मां बनने जा रही हैं। इस बार उन्होंने अपना एग तीन साल पहले फ्रीज करवा लिया था, जबकि पहली बार मां बनने पर उनका 8 साल पुराना एग काम आया था।अंडाणु कैसे किया जाता है फ्रीज


एग फ्रीजिंग का अर्थ है महिलाओं के स्वस्थ एग (अंडाणु) को ओवरी से निकाल कर फ्रीज कर देना और भविष्य के लिए सुरक्षित करना। ऐसा माना जाता है कि 40 की उम्र तक आते-आते महिलाओं के गर्भधारण का समय समाप्त हो जाता है। सजर्री की प्रक्रिया द्वारा एग को निकाला जाता है। एग को फ्रीज करने के लिए माइनस 196 डिग्री सेल्सियस पर लिक्विड नाइट्रोजन में रखा जाता है। इससे यह लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। सुरक्षित रहने की अवधि के दौरान महिला को अधिकार रहता है कि वह इसे खुद यूज करना चाहती है या फिर किसी और को देकर मदद करना चाहती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari