स्पॉट फिक्सिंग के पूरे मामले में अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट को पहले ही इस बात का शक हो गया था कि श्रीसंत ऐसे किसी मामले में शामिल हैं?


क्या टीम के कैप्टन राहुल द्रविड़ इस शक की वजह से श्रीसंत को टीम में नहीं चाहते थे. इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ को अजित चंदीला पर भी शक था जिस वजह से उन्होंने मुंबई के अगेंस्ट मैच में उन्हें बाहर बैठाया था. श्रीसंत को दो करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बिठाया. यही नहीं, 9 मई के जिस मैच में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है, उसमें कैप्टन राहुल द्रविड़ टीम में श्रीसंत को रखने के हक में नहीं थे. यह बात भी सामने आई है कि राहुल द्रविड़ उनके अप्रोच की वजह से खुश नहीं थे और उन्होंने कई अहम मैचों में श्रीसंत को टीम से बाहर रखा. श्रीसंत की हो गई थी टीम से छुट्टी


टीम मैनेजमेंट ने 12 मई को श्रीसंत को टीम से बाहर किए जाने की सूचना दे दी थी. सूत्रों के मुताबिक़ उनका ज्यादातर बकाया भी दे दिया गया था. हालांकि इनका दावा है कि यह कार्रवाई श्रीसंत के नखरों की वजह से की गई. अपने खर्चे पर मुंबई गए थे श्रीसंत

टीम मैनेजमेंट ने श्रीसंत को जयपुर में ही होटल खाली करने को कहा था और वह मुंबई टीम के साथ नहीं, बल्कि अपने खर्चे पर गए थे, जहां 15 तारीख के मैच के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. यह बात सामने आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि श्रीसंत भी इस समय मुंबई में मौजूद हैं. स्लैप गेट नही थी वजह इस आईपीएल में श्रीसंत मुंबई के अगेंस्ट कोई भी मैच नहीं खेले थे. पहले यह बात सामने आई थी कि पहले सीजन में हरभजन के साथ हुए स्लैप गेट कांड की वजह से श्रीसंत को टीम में नहीं लिया गया था. मैच से पहले श्रीसंत ने ट्वीट किया था कि हरभजन सिंह ने उनकी पीठ में छुरा घोंपने वाला काम किया था. मगर अब यह बात सामने आई है कि राहुल द्रविड़ श्रीसंत की हरकतों से खुश नहीं थे और उन्हें फिक्िसंग का भी शक था.

Posted By: Garima Shukla