डायनासोर आज दुन‍िया में नहीं हैं ये बात जगजाह‍िर है। ये कई हजार साल पहले ही धरती से व‍िलुप्‍त हो चुके हैं लेक‍िन गुजरात में हाल ही में डायनासोर का अंडा मि‍ला है। ऐसे में इस अंडे को लेकर लोगों के मन में बड़े सवाल उठ रहे हैं। आइए यहां पढ़ें कैसे म‍िला डायनासोर का अंडा...


भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग को दी जी हां हाल ही में गुजरात के राइली में डायनासोर का अंडा मिला है। मवाडा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर पर मिला यह अंडा टूटा हुआ है। खुदाई के दौरान मिले अंडे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि यह उन्हें जमीन में एक पत्थर की तरह दिखा था। खुदाई के बाद पता चला कि यह तो डायनासोर का अंडा है। इस बात की जानकारी भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग को दी गई। ऐसे गायब हुए थे डायनासोर
डायनासोर के विलुप्त होने के पीछे हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल पर ज्वालामुखी चट्टानों का अध्ययन हुआ है। शोधकर्ता जैकब रिचर्डसन  का कहना है कि आर्सिया मोंस की चोटी पर ज्वालामुखी की गतिविधियों की शुरुआत करीब 15 करोड़ साल हुई थी। इसे जुरासिक पीरियड कहा जाता है। इस समय डायनासोर चरम पर थे। बाद में मंगल पर ज्वालामुखी उसी समय ठंडा पड़ा, जब धरती पर डायनासोर समाप्त हुए।

जानें क्यों इस IPS अफसर का पूरा परिवार खुशी से रहता है 'हवालात' में

Posted By: Shweta Mishra