दिवाली पर पटाखे फोड़ने का ट्रेंड लेकिन इस दाैरान जरा सी लापरवाही से घातक हो सकती है। अक्सर दीपावली पर पटाखों की वजह से कई घटनाएं होती है। ऐसे में यहां पढ़ें कि पटाखे जलाते समय क्या करें और क्या न करें जिससे कि त्योहार का मजा बरकरार रहे...


कानपुर। दीपावली रोशनी और हर्षोल्लास का त्योहार है। ऐसे में दिवाली पर पटाखे फोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखें जिससे कि किसी को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे। क्या करें* दिवाली पर हमेशा लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें। * एक खुली जगह में पटाखे फोड़ें और ध्यान रखें कि आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो।* पटाखा के लेबल पर लिखें निर्देशों को पढ़ने के बाद ही उसे जलाएं। खासकर अगर पटाखा नया हो।* एक बंद कंटेनर में फायरवर्क स्टोर करें और उन्हें आसपास के किसी भी ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखें।* पटाखा जलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें और जलाते समय जूते पहनें।* बर्न मलहम, बाल्टी भर पानी और अग्निशामक यंत्र को फर्स्ट एड के रूप में रखें।


* मामूली जलने पर उस जगह पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इसे एक नम पट्टी के साथ कवर करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।* अगर आपके लंबे बाल हैं तो पटाखे फोड़ते समय, अपने बालों को ठीक से बांधें। * लंबे और ढीले कपड़े पहनने से बचें क्योंकि उनमें आग लगने की संभावना अधिक होती है। इसके बजाय फिट सूती कपड़े पहनें।* बच्चों का विशेष ध्यान रखें उनकों अपनी देखरेख में ही पटाखें फोड़ने दें।

* अगर पटाखे का शोर ज्यादा है तो नुकसान से बचने के लिए अपने कानों में कॉटन के प्लग लगाएं।* किसी भी तरह की सांस की समस्या वाले लोगों को घर के अंदर रहना। Diwali 2019 Gifts Ideas: दिवाली के लिए बेस्ट हैं ये 10 गिफ्ट, अपनों को देकर फेस्टिवल बनाएं स्पेशलक्या न करें* पटाखे हाथ में न जलाएं। * मोमबत्ती और जलते दिये के आसपास पटाखों को न छोड़ें।* बिजली के खंभे और तारों के पास कभी पटाखे न फोड़ें।* कभी भी आधे जले हुए पटाखे न फेंके। वे किसी भी ज्वलनशील वस्तु पर गिरने के बाद दोबारा फट सकते हैं। * पटाखे जलाते समय रेशम और सिंथेटिक के फिटिंग कपड़े न पहनें।   * पटाखे फोड़ने के लिए माचिस या लाइटर के इस्तेमाल से बचें। इसके बजाय स्पार्कलर या फिर अगरबत्ती का उपयोग करें।    * किसी भी वाहन के अंदर या उसके करीब पटाखे फोड़ने की कोशिश न करें।    * पटाखे के साथ छेड़छाड़ से बचें अगर वे फटने में अधिक समय लेते हैं। पटाखे से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Diwali 2019 Wishes: दिवाली पर सबको भेजिए और व्हाट्सऐप पर सजाइए ये खूबसूरत इमेज स्टेटस

Posted By: Shweta Mishra