दिवाली का सीजन शुरु हो गया है। कई दिनों तक चलने वाला यह पर्व धनतेरस से शुरु होकर भाई-दूज तक चलता है। यानी कि आप तीन-चार दिन फेस्टिव मोड में रहने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए हम लाए हैं पांच बाॅलीवुड गाने जो आपकी दिवाली का जश्न कर देंगे दोगुना।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली न केवल रोशनी का त्योहार है बल्कि यह तमाम खुशियां लाता है। ऐसे में हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी त्यौहार का जश्न मनाने में पीछे नहीं रही है। बॉलीवुड हमेशा ये त्योहार की धूमधाम और शो का जश्न मनाने में आगे रहा है। इस दिवाली ऐसे कई बाॅलीवुड गाने हैं जो आपके अंदर जोश और उत्साह ला देंगे।

हैप्पी दिवाली
विवेक ओबेरॉय और आयशा टाकिया स्टारर 2005 की फिल्म 'होम डिलीवरी- आपको... घर तक' के इस गाने में बोमन ईरानी और महिमा चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गाने के वीडियो में बच्चों का एक समूह शामिल है जो प्यार का गीत गा रहा है, जिसके बोल सभी को एक खुश और समृद्ध दिवाली की कामना करते हैं। बच्चे अपने माता-पिता के सामने गाते हैं, जो तालियाँ बजाते हैं और गर्व महसूस करते हैं, साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा भी प्रेरित होते हैं।

कभी खुशी कभी गम
फिल्म का टाइटल साॅन्ग हमें बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में ले जाता है। बॉलीवुड सुपरस्टार- अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और शारुख खान और रानी मुखर्जी के साथ यह गाना काफी ब्राइटनेस लाता है। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है और दिवाली उत्सव के लिए बैकग्राउंड में बजाए जाने के लिए ये गाना एकदम फिट है।

आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
गोविंदा, जूही चावला, तब्बू, चंद्रचूर सिंह, जॉनी लीवर, विनय आनंद, ईशा कोप्पिकर और केतकी दवे अभिनीत फिल्म 'आमदानी अठानी खारचा रूपैया' का यह मनोरंजक ट्रैक आपको अपनी सीट छोड़ने और डांस फ्लोर पर लाने के लिए मजबूर कर देता है। यह साॅन्ग दिवाली पर बिल्कुल फिट बैठता है।

दीप दिवाली के झूठे
धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी स्टारर 1973 की फिल्म 'जुगनू' का यह साॅन्ग किशोर कुमार और सुषमा श्रेष्ठ की आवाज में है। गीत का वीडियो धर्मेंद्र के साथ-साथ कई स्कूली बच्चों के साथ एक बाहरी यात्रा पर है- खुशी-खुशी इस गीत को एक साथ गाते हुए- इस प्रकार सभी के बीच आशा और शांति प्रदान करता है।

प्रेम रतन धन पायो
शाहरुख की रोमांस क्‍लास के जवां दिल कैसे साथ मिलकर सेलीब्रेट करते हैं दिवाली। इसका नजारा दिखता है मोहब्‍बतें फिल्‍म के इस गाने में।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari