आज पूरे देश में दिवाली का त्‍योहार मनाया जा रहा है। हर कोई अपनी दिवाली को यादगार बनाने की कोशिश में रहता है। ऐसे में इस त्‍योहार को दोस्‍तों परिवार व रिश्‍तेदारों के साथ पार्टी आदि करके काफी शानदार बनाया जा सकता है। पूजा के बाद दिवाली पार्टी का अपना ही एक अलग मजा होता है। इससे एक दूसरे के साथ बेहतर समय बिताया जा सकता है। ऐसे में आइए जानें कैसे पार्टी प्‍लान करके इस बार इस दिवाली को कुछ अलग बनाया जाए...


पार्टी कॉल:पार्टी को बेहतर बनाने और सबको बुलाने के लिए सबसे पहले अपने फ्रेंड्स व फैमिली मेंबर्स को कॉल करके इन्वाइट करें। जिससे की सभी सही समय पर आ सके।थीम पार्टी:दिवाली पर पार्टी करने के लिए जरूरी है कि पार्टी की थीम त्योहार के अनुरूप हो। पार्टी वाली जगह जगह फूलों व बंदनवार से सजी हो। आस पास दिए आदि भी दिखने चाहिए।म्यूजिक मस्ती:दिवाली की पार्टी में म्यूजिक लग जाए तो पार्टी का रंग ही और हो जाता है। जैसे-जैसे पार्टी में म्यूजिक तेज़ होता पार्टी लोगों के पैर और अधिक थिरकने लगते हैं।पटाखे जरूरी:पार्टी में पटाखे आदि जलाना जरूरी होता है। हालांकि कम आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही पार्टी वेन्यू से थोड़ा हटकर पटाखे जलाने की जगह सुनिश्िचत कर लें।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra