दुनिया के नंबर वन व नंबर दो टेनिस खिलाड़ी की जोड़ी ने एक बार फ‍िर फतेह का झंडा फहरा दिया है. खबर है कि टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेलते हुए इसके क्वार्टर फाइनल में अब अपनी जगह बना ली है. बता दें कि यहां जोकोविच ने अपने खिताब को बरकरार रखने की जी-जान से मेहनत की है और इसी क्रम में उन्‍होंने एक और नया कदम उठाते हुए अमेरिका के जॉन इसनेर को 6-4 7-6 के साथ भारी शिकस्‍त दी.

बीते खेलों पर एक नजर  
गौरतलब है कि 2012 में इसनेर ने सेमीफाइनल में जोकोविच को हराया था. वहीं अब जोकोविच का सामना 35वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच से होगा. इनके बारे में बताते चलें कि यह हमवतन टी. कोकिनाकिस को 6-4, 4-6, 6-4 से हरा चुके हैं. पिछले चार बार के चैंपियन रहे फेडरर ने भी अमेरिका के जैक सोक को 6-3, 6-2 से हराया. इसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.  
आगे कैसा रहेगा खेल
अब फिलहाल वे 9वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के थॉमस बर्डीच का सामना करेंगे. इन्होंने हमवतन लुकास रोसोल को 6-2, 4-6, 6-4 से धूल चटाई है. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-2, 6-4 से मात दी. फिलहाल अब देखना यह है कि जोकोविच और फेडरर क्वार्टर फाइनल में क्या धमाल मचाते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma