DEHRADUN : पहाड़ी मार्गों पर हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने डीएम की जवाबदेही तय कर दी है. कहा गया कि इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. इसके अलावा मसूरी हल्द्वानी हरिद्वार व रुद्रपुर के लिए वाल्वो बस सेवा शुरू की जाए. जबकि देहरादून हरिद्वार रुद्रपुर व हल्द्वानी के लिए जेएनएनयूआरएम के तहत 400 नई बस खरीदी जाए. सैटरडे को सीएम सचिवालय में परिवहन व समाज कल्याण विभागों की बैठक में बोल रहे थे.


युवाओं को मिलेगी सब्सिडी उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के तहत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन में वृद्धि की जाएगी। अगली कैबिनेट में प्रस्ताव भी लाया जाएगा। सीएम ने मल्टिपर्पज वित्त विकास निगम द्वारा स्व रोजगार के लिए दी जाने वाले लोन की धनराशि सात लााख से बढ़ाकर 15 लााख करने और सेल्फ इंप्लायमेंट में दिए जाने वाले लोन के ब्याज में सब्सिडी देने का आश्वासन भी दिया। परिवहन को पांच करोड़ मिलेंगेसीएम ने कहा कि पहाड़ के मार्गों में रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए डीएम जवाबदेही तो होंगे ही, आरटीओ को रेगुलर चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए सीएम ने सचिव परिवहन को भी निर्देश दिए हैं। आपदा के दौरान परिवहन डिपार्टमेंट ने जो मदद की, उसके लिए पांच करोड़ की धनराशि प्रदत्त की जाएगी। इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive