कर्नाटक के वर्तमान मुख्‍यमंत्री सिद्धरमैया अपने फ्लैशी लाइफ स्‍टाइल के लिए चर्चा में हैं उनके ऊपर कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने आरोप लगाया है कि वो अपने अमीरी से भरे शौक में किसानों के दुख दर्द को नजर अंदाज करते रहे हैं। पता चला है कि सिद्धरमैया 70 लाख की घड़ी और 2 लाख का चश्‍मा लगाते हैं।


क्या आप जानते हैं सिद्धरमैया की एसेसरीज का मूल्य अगर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री की बात पर विश्वास करें तो इस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन सिद्धरमैया मंहगे समान और रईसों वाले लाइफ स्टाइल के शौकीन हैं। कुमारस्वामी के अनुसार हीरे जड़ी हब्लोट की जो रिस्टवाच रमैया पहनते हैं उसका मूल्य है 68 लाख 56 हजार और कस्टम ड्यूटी के बाद वो घड़ी करीब 70 लाख की हो जाती है। इसके अलावा उनके चश्में का मूल्य भी करीब दो लाख रुपए है। हालाकि सिद्धरमैया शुक्रवार ने इस बयान पर अपना गुस्सा जताया हे लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया है। खुद को समाजवादी कहने पर भी उठाया सवाल
कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया के समाजवादी परिवेश के होने के दावे पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह लाखों की धड़ी और चश्मा पहनते हैं तो खुद को राम मनोहर लोहिया की विचारधारा का समर्थक होने और समाजवादी होने का दावा ना करें। उन्होंने कहा कि इसी के चलते सिद्धरमैया को किसानों की तकलीफें और उनके मुद्दे समझ नहीं आते हैं। वैसे शुक्रवार को इस बयान पर भड़कते हुए सिद्धरमैया ने अपना चश्मा उतार कर कहा कि कोई मुझे 50 हज़ार रुपये भी दे दे तो मैं इसे बेच दूंगा। और कोई 10 लाख रुपये दे दो तो वह अपनी घड़ी भी बेचने को तैयार हैं। गोर तलब है इससे पहले भी पिछले महीने सिद्दरमैया ने केएसआईसी के शोरूम से अपनी पत्नी के लिए एक लाख 9 हजार रुपये की सिल्क की साड़ी खरीदी थी जो वॉटरप्रूफ हैं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth