- मायके पक्ष के लोगों ने चिकित्सालय में कराया भर्ती

KAUSHAMBI(JNN): करारी थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव की एक विवाहिता को दहेज न देने पर पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जानकारी होने पर वहां पहुंचकर मायके पक्ष के लोग उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक से भुक्तभोगी महिला ने इसकी शिकायत करके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

चार माह पहले हुई थी शादी

मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा निवासी फैयाज ने अपनी पुत्री रेशमा की शादी चार माह पहले करारी थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी निवासी एजाज पुत्र बुद्दू के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके दहेज के लिए प्रताड़ति करने लगा। इसकी शिकायत रेशमा मां से अक्सर करती थी। आíथक तंगी के चलते माता-पिता ससुरालीजनों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे। गुरुवार की रात रेशमा को उसके पति एजाज ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति की पिटाई से रेशमा घर के बाहर एक सड़क के किनारे बैठी कराह रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। फैयाज व उसके परिवार के अन्य लोग रेशमा को बाइक से घर ले आए। उसे गांव के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को उसने घटना की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय से की। उन्होंने करारी पुलिस को घटना की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive