अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'फेक न्यूज अवार्ड्स' की घोषणा करने के साथ ही मीडिया पर हमला तेज कर दिया है। उन्होंने 'सबसे भ्रष्ट और बेईमान' कवरेज के लिए 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को विजेता घोषित किया है। 'एबीसी न्यूज' 'सीएनएन' 'टाइम' और 'वाशिंगटन पोस्ट' को भी इन अनोखे अवार्ड में जगह मिली है।


ट्रंप का मीडिया हाउसों पर निशानाट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान 'फेक न्यूज' शब्द का जमकर इस्तेमाल किया था। तब से वह पक्षपाती खबरों को लेकर कई मीडिया हाउसों पर निशाना साधते रहे हैं। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट के जरिये विजेताओं की घोषणा की। विजेताओं की सूची रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की वेबसाइट पर भी जारी की गई है। सूची जारी होते ही यह वेबसाइट कुछ देर के लिए ठप हो गई। इसमें कहा गया है, '2017 का साल पक्षपाती, अनुचित समाचार कवरेज और झूठी खबरों से भरा रहा।' ट्रंप ने हालांकि एक अन्य ट्वीट में कहा कि कुछ बेहद भ्रष्ट और झूठी मीडिया कवरेज के बावजूद ऐसे कई पत्रकार हैं जिनका वह सम्मान करते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स
पुरस्कार विजेताओं की सूची में शीर्ष पर रहने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप की ऐतिहासिक जीत वाले दिन एक खबर में दावा किया था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कभी संभल नहीं पाएगी। अफवाहों के सैलाब से सावधानसीएनएनतीसरा स्थान पाने वाले सीएनएन की एक खबर के अनुसार, ट्रंप और उनके बेटे ने विकिलीक्स के दस्तावेजों को हैक करने का प्रयास किया था।


'फेक न्यूज़ से लड़ना है तो रियल न्यूज़ को वायरल बनाना होगा'वाशिंगटन पोस्टआखिर स्थान पर चुने गए वाशिंगटन पोस्ट ने झूठी खबर दी थी कि राष्ट्रपति की पेंसकोला रैली में भीड़ नहीं थी।क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर नहीं लगेगा दो बार GST, फेक न्यूज का सच आया सामने

Posted By: Satyendra Kumar Singh