इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 6 के लिए रेजिस्ट्रेशन जारी है। स्टूडेंट्स इस एग्जाम में अपियर होने के लिए अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी एक मोड्स में अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


एक स्टडी के मुताबिक अगर जूनियर लेवल में ही स्टूडेंट्स के इंटरेस्ट और इंटलेक्ट का सही आंकलन कर लिया जाए, तो उनके इंटेलिजेंस लेवल को काफी हद तक बेहतर किया जा सकता है। यही कारण है कि कई एजुकेशनल एक्सपट्र्स स्कूलिंग के दौरान ही इंटेलिजेंस टेस्ट में स्टूडेंट्स के पार्टिसिपेशन पर जोर देते हैं। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं, तो आपको बेहतर करियर बनाने में हेल्प मिल सकती है। इंटेलिजेंस जज करने के अलावा यह टेस्ट स्टूडेंट्स में छिपी क्वॉलिटीज, टैलेंट और यूनीकनेस को भी उभारकर सामने लाता है। यही कारण है कि करियर काउंसलर्स भी ऐसे टेस्ट्स को प्राथमिकता देते हैं। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट ऐसा ही इंटेलिजेंस टेस्ट है। इसमें शामिल होकर स्टूडेंट्स को सही समय पर अपने इंटरेस्ट व एप्टिट्यूड की जानकारी मिल सकती है।

आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलता है
कई स्टूडेंट्स प्रॉपर मोटिवेशन न मिल पाने के कारण करियर की दौड़ में ज्यादा आगे नहीं जा पाते। ऐसे में मोटिवेशन की कमी कई मायनों में स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ड्रॉबैक साबित होती है। जबकि स्कूल टाइम में अलग-अलग कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने से उनमें कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है और वे नए चैलेंजेस फेस करने के लिए रेडी भी रहते हैं। स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने में इंटेलिजेंस और स्कॉलिस्टिक टेस्ट्स का बड़ा रोल होता है।

15 अगस्त है लास्ट डेटइस एग्जाम में अपीयर होने के लिए आप या तो स्कूल के माध्यम से या इंडिविजुअल लेवल पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन www.indianintelligencetest.com पर करा सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6.30 तक फोन कर सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra