patna@inext.co.in

PATNA : पटना के आईजीआईएमएस में एमबीबीएस की स्टूडेंट्स के साथ छेड़खानी और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मनीष मंडल के आपत्तिजनक बयान के बाद छात्र काफी आक्रोशित हो गए. एक तरफ छात्र धरना दे रहे थे. वहीं, दूसरी ओर जिस छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी की थी वो लगातार रोए जा रही थी. पीडि़त छात्रा की आंखों में आंसू देख सभी स्टूडेंट्स संगठित होकर धरने पर बैठ गए. सुबह होते ही छात्र आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने ओपीडी सहित अन्य डिपार्टमेंट में ताला जड़ दिया. आईजीआईएमएस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब ओपीडी में स्टूडेंट्स ने ताला जड़ा. इस कारण मरीज काफी परेशान हुए. सूचना मिलते ही भारी संख्या में सुरक्षा बल को वहां पर भेजा गया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. ताला लगने के कारण अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा.

झुका प्रबंधन, हटे एमएस

छात्रों के आक्रोश के कारण कोई भी डॉक्टर अस्पताल में आने में डर रहा था. दोपहर करीब 10.38 बजे डायरेक्टर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने छात्रों से बात की. छात्रों ने उनसे स्पष्ट कह दिया कि डॉ. मनीष मंडल को हटाया जाए. बाद में डायरेक्टर वहां से वापस लौट गए लेकिन छात्रों के जिद के कारण प्रशासन को झुकना पड़ा और डॉ. मनीष मंडल को एमएस के पद से हटा दिया गया. इनके जगह पर डॉ. कृष्ण गोपाल की नियुक्ति की गई है.

Posted By: Manish Kumar