कोविड-19 संकट के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में 750-बेड वाला एक कोविड अस्पताल स्थापित कर रहा है। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।


वाराणसी (एएनआई)। कोविड-19 रोगियों के लिए सुविधाओं की बढ़ती आवश्यकताओं के मद्देनजर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में 750-बेड वाला अस्थायी कोविड अस्पताल स्थापित कर रहा है। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी का काम दो दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। पहले चरण में 250 आईसीयू काम करना शुरू करेंगे और हम जल्द ही मरीजों को भर्ती करना शुरू करेंगे। जम्मू और कश्मीर में डीआरडीओ ने बडगाम जिले में 500-बेड के कोविड-19 अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया है ताकि चिकित्सा आधारभूत संरचना को प्रभावित किया जा सके।अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड होंगे
डीआरडीओ के अतिरिक्त मुख्य अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड होंगे और लगभग 35 दिनों में पूरा होने की संभावना है। वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल डीआरडीओ और सेना द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पहले चरण में 250 बेड शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें से 150 बेड आईसीयू में और 100 आइसोलेशन बेड में ऑक्सीजन की सुविधा होगी।

Posted By: Shweta Mishra