दिल्‍ली मौसम विभाग ने आज बृ‍हस्‍पतिवार को भी दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबांदी और धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्‍म होने वाला है. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने की उम्‍मीद है.

आज भी होगी दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी, धूल भरी आंधी का असर देखने को मिलेगा. हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने को है और मुमकिन है कि 5 जून से एक बार फिर से अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि गुरुवार की सुबह सूर्य देवता ने दर्शन जरूर दिए लेकिन उनके किरणों में वह तपीश नहीं रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोपहर बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं. उम्मीद की जा रही है शाम तक आंधी और बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी मौसम ऐसे ही दिल्ली वालों पर मेहरबान रहेगा.

इंडिया गेट पर छाई रही रौनक

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 9.8 मिलीमीटर बरसात रिज इलाके में दर्ज हुई. जहां तक तापमान की बात है दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान नोएडा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिज इलाके मे दर्ज हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम तापमान बुधवार 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम की मेहरबानी का फायदा दिल्लीवालों ने इंडिया गेट पर खूब लिया.
साभार: दैनिक जागरण

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra