बीसीसीआई ने अगले साल जनवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी के चलते दो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट की तारीखें बदल दी हैं. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने जोनल टी-20 लीग और सैयद मुश्ताक अली नॉकआट टूर्नामेंट को तय समय से पहले आयोजित कराने का फैसला किया है.


इस दिन होंगे टूर्नामेंटबीसीसीआइ द्वारा जारी बयान के अनुसार जोनल टी-20 लीग अब आठ जनवरी से 16 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी.जबकि इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 29 जनवरी के बीच होना था. वहीं, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन अब 21 से 17 जनवरी के बीच होगा. यह टूर्नामेंट पहले चार से 10 फरवरी के बीच खेला जाना था.इस टूर्नामेंट में भी बदलाववहीं 50 ओवर्स की विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. इस टूर्नामेंट का ग्रुप दौर अब पांच से 14 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जो 16 से 25 के बीच खेला जाना था. वहीं तीन से आठ मार्च तक चलने वाले नॉकआउट दौर को 21 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. ईरानी कप को भी जनवरी से मार्च में पहुंचा दिया गया है.आईपीएल के चलते बदलाव
बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि टी-20 जोनल लीग और सैयद मुश्ताक अली नॉकआउट दौर के मैच को आईपीएल नीलामी से पहले आयोजित किया जाए, ताकि घरेलू खिलाड़ी नीलामी में अपनी प्रतिभा दिखा पाएं, जो फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छा होगा.

Posted By: Mukul Kumar