दुर्गा अष्टमी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी। कई अन्य जानी मानी हस्तियों ने दुर्गा अष्टमी की विशेज भेजी हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सभी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे और उनका आशीर्वाद हमारे समाज में खुशहाली की भावना को आगे बढ़ाए। बता दें मोदी ने यह ट्वीट हिंदी और बांग्ला भाषा में किया।

महाष्टमी की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां महागौरी के पूजन का विधान है। उनके आशीर्वाद से हर किसी का जीवन रोशन हो। माता महागौरी की एक स्तुति... pic.twitter.com/TYaJoW1WOB

— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर अष्टमी की बधाई दी। योगी ने लिखा, 'ॐ देवी महागौर्यै नमः, माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूपा भगवती महागौरी से प्रार्थना है कि प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें व समस्त रोग-दोष का नाश कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।'

ॐ देवी महागौर्यै नमः
माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूपा भगवती महागौरी से प्रार्थना है कि प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें व समस्त रोग-दोष का नाश कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें। pic.twitter.com/DWGoB8glKw

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2021

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बधाई देते हुए लिखा, 'आज दुर्गा अष्टमी पर, मैं माँ दुर्गा से सभी को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूँ। माँ दुर्गा, दूसरों के बीच, दैवीय शक्ति, शक्ति और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतिनिधित्व करती हैं। #दुर्गाअष्टमी

On Durga Ashtami today, I pray to Maa Durga to bless everybody with good health, happiness and prosperity.
Maa Durga, represents divine strength, power and triumph of good over evil, among others. #DurgaAshtami pic.twitter.com/Af9Iwd23gU

— Vice President of India (@VPSecretariat) October 13, 2021

भारतीय फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'माँ दुर्गा आप सभी को ढेर सारा प्यार, खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।'

May Maa Durga bless you all with lots of love ,happiness, good health and prosperity.
Shubh #DurgaAshtami
🙏🙏🙏
🌺🌺🌺 pic.twitter.com/7hBiNqeoGl

— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 13, 2021
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा हम सभी को समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और जीवन की सभी कठिनाइयों का सामना करने का साहस प्रदान करें।'

Hearty greetings to everyone on the auspicious occasion of Durga Ashtami. May Goddess Durga bless us all with prosperity, good health and the courage to face all the difficulties of life. pic.twitter.com/osw7Wlz7Ki

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 13, 2021

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari