यूं तो पूरे देश में दुर्गा पूजा और दशहरा की धूम मची हुई है। हर राज्य और उसके एक एक शहर में दुर्गा पूजा की भव्‍यता अलग अलग देखने को मिलती है। कोलकाता से लेकर झारखंड तक कई राज्‍यों में दुर्गा पूजा का शानदार अंदाज देखते ही बनता है लेकिन दुर्गा पूजा मनाने में उत्‍तर प्रदेश भी कम नहीं है। यहां पीएम मोदी के शहर वाराणसी से लेकर पूर्वांचल की शान गोरखपुर में भी दुर्गा पूजा पूरी श्रद्धा और शक्‍ित के साथ सेलीब्रेट की जाती है। तो जरा आप भी देखें यूपी में दुर्गा पूजा के वो नजारे जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे।

गोरखपुर में बच्चे ने 308 हाथ वाली मां दुर्गा को साकार कर चौंका दिया बड़े बड़े मूर्तिकारों को
यहां दुर्गा पूजा में नन्हें हाथों के कमाल ने पूरे गोरखपुर को उसका दीवाना बना दिया है। 15 साल के स्टूडेंट हर्ष उर्फ भोलू ने दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर 308 हाथ वाली दुर्गा प्रतिमा बनाकर सबको हैरान कर दिया। सबसे खास बात तो यह है कि हर्ष न तो मूर्ति कलाकार है और न ही उसने इसकी किसी से कोई ट्रेनिंग ली है। यह उसके उपर मां की कृपा ही है जिससे कि उसने इतनी कम उम्र में ऐसी अनोखी प्रतिमा बना दी, जिसे देख सिर्फ गोरखपुर के लोग ही नहीं बल्कि कोलकाता से आए बड़े-बड़े मूर्ति कलाकार भी दंग रह गए। पिछले साल दशहरा में हर्ष ने 76 हाथों वाली देवी प्रतिमा बनाई थी। सिटी के रायगंज दुर्गा पंडाल में स्थापित यह प्रतिमा इन दिनों गोरखपुर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और इसकी फोटो लेने वालों की होड़ मची हुई है। दुर्गा मां की इस अनोखी प्रतिमा की फोटो लेकर लोग उसे अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक बना रहे हैं।

वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में दिख रही है भारत के वीर जवानों की कुर्बानी
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिखा पीएम मोदी का वो जोश जो उन्होंने उरी अटैक के बाद कश्मीर में दिखाया। यहां के तमाम दुर्गा पूजा पंडालों में सेना के सर्जिकल अटैक और आतंकियों से लोहा लेते जवानों की मुस्तैदी दिखाई दी। वाराणसी के कई फेमस दुर्गा पूजा पंडालों में कहीं सैनिको का जोश तो कहीं 'बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ' को लेकर बेहतरीन झांकियां सजाई गई थीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra