मंगलवार को भूकंप के झटकों से उत्‍तर भारत हिल उठा. भूकंप का केंद्र सुबह असम में था वहीं शाम को सीमावर्ती पाकिस्‍तान में था.


मंगलवार की सुबह हिल गया असम6.53 बजे सुबह असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र असम के ही दरंग में था. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई.शाम को दिल्ली एनसीआर में झटकेशाम 4.22 बजे दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर वाले इलाके को बताया जा रहा है.झटकों से अफरा-तफरीवह झटकों से दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई शहरों गाजियाबाद, नोएडा, आगरा में महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर में लोग घरों से बाहर निकल आए. ईरान में इससे भारी जान-माल की क्षति हुई है. भारत में अभी तक किसी के हताहत या नुकसान की खबर नहीं है.ईरान को भारी नुकसान
ईरान के प्रेस टीवी के मुताबिक, 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. रूसी अधिकारियों ने कहा है इससे बूशर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh