नेपाल में शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मांपी गई है. अब तक प्राप्‍त खबरों में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.


भूकंप से फिर हिला नेपाल25 मार्च को आए भूकंप के बाद से नेपाल में भूकंप आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. 25 मार्च को आए भूकंप में नेपाल में 8000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से एक बार फिर नेपाल में 7.4 तीव्रता का भूकंप आ चुका है. इस भूकंप में 117 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. ढाई हजार से ज्यादा घायलरिपोर्ट्स के मुताबिक कल शुक्रवार को आए भकूंप धाडिंग जिले में था. नेशनल सिस्मोलोजिकल सेंटर के प्रमुख लोक बिजय अधिकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. इस भूकंप में अब तक 2760 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी अगले दो से तीन महीनों तक इस क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके आते रहेंगे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra