अगर आपकी सैलरी काफी कम तो आप परेशान न हों। आज से बस आप अपने बॉस के खाने पर ध्‍यान देना शुरू कर दें। आपकी सैलरी अपने आप बढ़ जाएगी और प्रमोशन भी हो जाएगा। शॉक्‍ड न हो यह बात हाल ही में अमेरिका में शिकागो यूनिवर्सिटी के रिसर्च में सामने आई है।


सैलरी बॉस के मूड परशायद अब यह पढ़कर सोच रहें होगे कि बॉस के खाने और साइंटिफिक तरीके से सैलरी कैसे बढ़ जाएगी, लेकिन यह सच है। हाल ही में शिकागो यूनिवर्सिटी ने विश्वास जीतने और अर्निंग के क्षेत्र में खाने की क्या भूमिका है इस पर शोध किया है। साइकोलॉजिस्ट्स का भी मानना है कि कर्मचारियों की सैलरी बॉस के मूड पर ही निर्भर होती है। जिससे कई बार कर्मचारी ये परेशान होते हैं कि वे काम तो करते हैं लेकिन पेमेंट अच्छी नहीं मिलती है। ऐसे में इस रिसर्च के बाद साइकोलॉजिस्ट का कहना है कि कर्मचारी बॉस के खाने जैसी आदतें अपना ले तो उनकी सैलरी बढ़ने में देर नहीं होगी। स्मूद और स्ट्रॉंग
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह नहीं कहा जाता है कि अब काम से ज्यादा बॉस की खाने की पीने की आदतों पर ध्यान दें लेकिन इन इस आदत को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर लें। इससे बॉस और कर्मचारियों की बॉंडिंग काफी अच्छी होती है। उनका एक दूसरे से बातचीत का तरीका काफी स्मूद और स्ट्रॉंग होता है। यह रिसर्च अब तक दुनिया की सैलरी बढ़ने के तरीकों से अलग है। अभी तक कपड़ों आदि के जरिए बॉस पर एक अलग छाप छोडऩे जैसी रिपोट्र्स आई लेकिन यह पहली रिपोर्ट है जिसने खाने के जरिए सैलरी बढ़ाने का खुलासा किया है। यह तरीका काफी हद तक सक्सेजफुल साबित होगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra