सपा सरकार के दौरान रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराने वाले सपा सांसद आजम खान इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी के निशाने पर आ गये हैं।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : सपा सरकार के दौरान रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराने वाले सपा सांसद आजम खान इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) के निशाने पर आ गये हैं। ईडी ने रामपुर पुलिस से आजम खान के खिलाफ दर्ज 28 मुकदमों की फेहरिस्त और जिला प्रशासन से आजम द्वारा कब्जा की गयी शत्रु संपत्तियों की रिपोर्ट हासिल कर उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने केस का ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से अनुमति मिलते ही केस दर्ज करके आजम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया जाएगा।डोनेशन की होगी गहन जांच


दरअसल आजम खान के खिलाफ दर्ज केसेज और जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ईडी को यह आशंका है कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए विदेश से भी खासा डोनेशन लिया गया है। अब ईडी यह पता लगाएगी कि यूनिवर्सिटी के लिए किन विदेशी संस्थाओं या लोगों से पैसा लिया गया था और कहीं यह गैरकानूनी तरीके से तो भारत नहीं भेजा गया था। यही वजह है कि अब ईडी के अफसर उनके खिलाफ फेमा का केस भी दर्ज करने जा रहे है। इसके अलावा आजम द्वारा कब्जा की गयी शत्रु संपत्तियों की भी ईडी गहन जांच करने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो ईडी के अधिकारी जल्द ही यूपी पुलिस की एसआईटी से भी संपर्क साधने जा रहे हैं जो आजम खान के खिलाफ जल निगम भर्ती घोटाला की जांच कर रही है। इस मामले में आजम से दो बार गहन पूछताछ भी की जा चुकी है।   राज्यपाल ने भी लिखा पत्रउल्लेखनीय है कि रामपुर में आजम खान की कारस्तानियों को लेकर कांग्रेस नेता फैसल लाला ने राज्यपाल राम नाईक से तमाम शिकायतें की हैं जिसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकायतों की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण करने पर भी विचार करने को कहा है। फैसल लाला की शिकायत पर आयकर विभाग भी आजम खान और उनके करीबी रिश्तेदारों की जांच कर रहा है। कब्जा हटाने का भी आदेश

वहीं दूसरी ओर रामपुर में एसडीएम कोर्ट ने 15 दिन के अंदर जौहर यूनिवर्सिटी का गेट हटाने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही अवैध तरीके से गेट बनाने पर 3।80 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल यूनिवर्सिटी के अंदर की सड़क पीडब्ल्यूडी की है, जिसे गेट लगाकर बंद कर दिया गया है। इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन को नोटिस जारी किया गया था। यूनिवर्सिटी की ओर से हाईकोर्ट जाने के लिए 15 दिन का वक्त मांगा गया था, जिसे एसडीएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।भूमाफिया भी घोषित हुएहाल ही में जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप भी आजम खान पर लगा है। किसानों ने राज्यपाल से शिकायत कर जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद किसानों की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ रामपुर में मुकदमे दर्ज होने शुरू हो गये। रामपुर जिला प्रशासन ने बीते दिनों राज्य सरकार के एंटी-भूमाफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध भी किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari