prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के साथ ही संघटक महाविद्यालयों में भी छात्र परिषद की तैयारी शुरू हो गई है। ईश्वर शरण डिग्री कालेज में रविवार को छात्र परिषद चुनाव की घोषणा हो गयी। 18 को नामांकन एवं 24 अक्टूबर को छात्र परिषद का गठन कर दिया जायेगा। चुनाव के लिये सर्व सम्मति से शिक्षाशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा। अनुजा सलूजा को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही कालेज कैंपस में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी।

16 व 17 को डाउनलोड करें नामांकन पत्र

छात्र परिषद चुनाव के अन्तर्गत कालेज के स्टूडेंट्स कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए डिग्री कालेज की वेबसाइट www.isdc.ac.in से नामांकन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। नामांकन पत्र 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा। 18 अक्टूबर को सुबह दस से 12 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। नाम वापसी व आपत्तियां के लिए प्रत्याशियों के पास 21 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक का समय रहेगा। प्रत्याशियों की अंतिम सूची 21 अक्टूबर को सुबह शाम चार बजे प्रकाशित होगी। 23 अक्टूबर को साढ़े आठ बजे से साढ़े 12 बजे तक मतदान और डेढ़ बजे से मतगणना शुरू होगी। पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, सांस्कृतिक सचिव के लिए नामांकन 24 अक्टूबर की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक तथा नाम वापसी 10 बजे से साढ़े दस बजे तक होगा। पांचों पदों के लिए मतदान 11 बजे से 12 बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना, परिणाम और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

Posted By: Inextlive