- यूजीसी ने देशभर में फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की

Meerut: देशभर में मौजूद यूनिवर्सिटीज और इनसे संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, जिसको लेकर यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज में चल रहे एडमिशन को देखते हुए फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। इन सभी यूनिवर्सिटीज के किसी भी स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट को मान्य नहीं किया जाएगा। खास बात ये कि इन फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट में यूपी से आठ यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

यहां की यूनिवर्सिटी हैं फेक

यूजीसी द्वारा जारी जाली यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और यूपी में मौजूद यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। कुल मिलाकर 21 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यूजीसी ने जारी की है। जिसमें निर्देश जारी किए हैं कि यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 22(1) के अनुसार केवल केंद्रीय, राज्य, प्रांतीय अधिनियम द्वारा स्थापित या धारा तीन के अंतर्गत मानित यूनिवर्सिटी या संसदीय अधिनियम 22(3) के अंतर्गत अधिकृत संस्थान विनिर्दिष्ट उपाधि देने के पात्र हैं। इसके अलावा संस्थानों के लिए यूनिवर्सिटी शब्द प्रयोग निषिद्ध है।

यूपी की फर्जी यूनिवर्सिटी

- महिला ग्राम विद्यापीठ/यूनिवर्सिटी (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग इलाहाबाद

- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद

- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी, कानपुर

- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़

- उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी, कोसी कला, मथुरा

- महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन, यूनिवर्सिटी प्रतापगढ़

- इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया खोड़ा, माकनपुर, नोएडा फेज-2

- गुरुकुल यूनिवर्सिटी, वृन्दावन, मथुरा

Posted By: Inextlive