- तीन हाथियों का आतंक, फसलें रौंदी, एक सप्ताह से गश्त पर जुटी है फॉरेस्ट की टीम

देहरादून,

रायपुर क्षेत्र के थानो फॉरेस्ट रेंज में एक सप्ताह से 3 हाथियों ने 3 गांवों में आतंक मचाया हुआ है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम इलाके में 7 दिन से कॉम्बिंग कर रही है, हाथी जंगल की ओर भगाए जा रहे हैं, लेकिन वे दोबारा आबादी में धमक रहे हैं। इलाके में हाथियों ने ग्रामीणों की फसलें बुरी तरह रौंद डाली हैं।

देर शाम रोज दस्तक

थानों रेंज में 3 हाथी आजकल मुसीबत बने हुए हैं। इनमें से एक टस्कर बताया जा रहा है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम इन्हें भगाने के लिए लगातार गश्त कर रही है। लेकिन, वे दोबारा आबादी वाले इलाके में घुस रहे हैं। हाथियों के आतंक से कालूवाला, बक्सरवाला एरिया प्रभावित हैं। रेंज ऑफिसर डा। उदय नंद गौड़ के अलावा कि 16 कर्मचारी और फॉरेस्ट हेडक्वार्टर की रेस्क्यू टीम के रवी जोशी, जीतेंद्र बिष्ट, सुदर्शन पंवार, परवेश कुमार व अरशद आलम इलाके में डटे हैं।

Posted By: Inextlive