कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन्‍ा ईपीएफओ ने डिजिटलाइजेशन करते हुए शुक्रवार से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। EPFO ने लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक और ट्विटर पर अपना अकांउट खोला है। केंद्रिय श्रम और रोजगार मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार बंडारु दत्‍तात्रेय ने हैदराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्‍म दिन पर आयोजित एक समारोह के दौरान ईपीएफओं के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का शुभारंभ किया ।


सुशासन दिवस पर हुआ शुभारंभ EPFO ने सोशल नेटवर्किंग साइट् फेसबुक और ट्विटर के अकाउंट का उद्घघाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि इससे संबद्घ् पक्षों को शिकायतें सुझाव और संदेश भेजने का एक और माध्यम खुल गया है। दत्तात्रेय ने कहा ईपीएफओ कए उपयोगी संगठन है जो देश के करोड़ो कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। हाल ही में ईपीएफओ ने अंशधारकों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित कई पहलें शुरु की हैं। इन पहलों के अलावा ईपीएफओ ने अपने संबद्घ् पक्षों के साथ जुड़ने के लिए अब सामाजिक नेटवर्किंग में कदम रखा है। दर्ज कर सकेंगे शिकायतें
EPFO द्वारा खोली  सोशल नेटवर्किंग साइट् फसबुक और ट्विटर पर कामगार अपनी शिकयतें भी दर्ज कर सकेंगे। यह EPFIGMS पहल के अतिरिक्त है जो शिकायत दर्ज करने और निवारण का ऑनलाइन मंच है। श्रम मंत्री ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर का उपयोग सेवा आपूर्ति और ईपीएफओ के कामकाज पर प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए किया जाएगा। इसके आलावा नई और आगामी पहलों सुविधाओं सेवाओं के बारे में सूचना दी जाएगी। वहीं केन्द्रिय भविष्य निधि आयुक्त के के जालना कहा कि नई पहल दोतरफा संचार का माध्यम होगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra