कंपनी और बेरोजगारों का पूरा रिकार्ड होगा मेनटेन

-नौकरी देने के बाद सरकार को इंफार्म करेंगी हर तरह की कंपनियां

-वेस्टर्न यूपी में लगाये जाएंगे रोजगार मेले

KANPUR/LUCKNOW: सरकारी या गैर सरकारी विभाग में अगर किसी को नौकरी दी जा रही है तो इसकी सूचना संस्थान को सेवायोजन डिपार्टमेंट को भी देनी पड़ेगी। ऐसा उन शिकायतों को मिलने के बाद किया जा रहा है जिसमें बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को भी मिलने की बात कही गयी थी। श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने मंगलवार को सेवा योजन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से यह बातें कहीं। शाहिद मंजूर ने बताया कि अगर ऐसा सुनिश्चित करने के लिए किसी सरकारी आदेश की जरुरत पड़ी तो वह भी जारी किया जाएगा।

सबकी डिटेल होगी आन लाइन

शाहिद मंजूर ने कहा कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर बेरोजगारों और नियोक्ताओं का पूरा डेटा बैंक तैयार कर पोर्टल पर डाला जाए। इससे बेरोजगारों को रोजगार ढूंढने और कंपनियों को अच्छे इम्पलाईज ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

लगाये जाएं रोजगार मेले

समीक्षा बैठक के दौरान श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार मेले लगाये जाएं। खास कर वेस्टर्न यूपी में जहां प्राइवेट कंपनीज क संख्या अच्छी खासी है। ऐसे मेलों में उन तमाम बेरोजगारों को भी इंवाइट किया जाए जिनको सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है।

Posted By: Inextlive