इन दिनों पूरे देश में 2 मिनट में तैयार होने वाली मैगी काफी चर्चा में हैं. नेस्‍ले की मैगी जांच में फेल होने से कुछ बॉलीवुड स्‍टार्स भी मुसीबत में पड़ गए हैं. मैगी का विज्ञापन करने वाले अमिताभ बच्‍च्‍न माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा भी इसके शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मैगी विज्ञापन में किए गए दावों के संबंध में नोटिस भी दे दिया है.उन्‍हें विज्ञापन में मैगी को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहतर बताने वाले प्‍वाइंट पर जवाब मांगा गया है. हालांकि बॉलीवुड में विज्ञापन को लेकर कंट्रोवर्सी में सिर्फ माधुरी ही नहीं इसके पहले भी कई स्‍टार्स फंस चुके हैं. आइए जानें इस मैगी मामले से पहले विज्ञापन के मामले में फसें इन बॉलीवुड स्‍टार्स के बारे में...


अमिताभ बच्चन:मैगी मामले में लपेटे में आते अमिताभ बच्चन के लिए यह विज्ञापन वाली कंट्रोवर्सी कोई पहली बार नहीं हैं. इससे पहले भी वह साल 2013 में एक कैंडी के विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. अमिताभ बच्चन इस विज्ञापन में आम के पेड़ पर पत्थर मार रहे थे. इसके बाद पेड़ से कैंडी मिलती है. उनके इस विज्ञापन कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. इस दौरान शिकायतकर्ताओं का कहना था कि इस विज्ञापन के जरिए अमिताभ बच्चों को गलत हरकत करने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस हरकत को देखकर बच्चे भी वहीं काम शुरू कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ कोला ब्रांड को लेकर विवादों में घिर चुके हैं.प्रीति जिंटा:


करीब 12 साल पहले मैगी का विज्ञापन करना अभिनेत्री प्रीति जिंटा को मंहगा पड़ गया है. बिहार की एक अदालत की ओर से मैगी ब्रांड अम्बेस्डरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश से वह भी सकते हैं. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज़ को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है. प्रीति ने ट्वीट किया, 'खबरें चल रही हैं कि जो मैगी का विज्ञापन मैंने 12 साल पहले शूट किया, उसके लिए अब मेरे खिलाफ केस दर्ज करने की बात हो रही है. 12 साल पहले के विज्ञापन पर आज केस दर्ज कैसे हो सकता है?'हो सकता तब वो सैंपल सेफ रहा हो. प्रीति इसके पहले एक आर्मी वाले विज्ञापन को लेकर भी विवादों में फंस चुकी हैं.रनवीर सिंह:अभिनेता रणवीर सिंह भी इस विज्ञापन कंट्रोवर्सी की सीरीज में शामिल हो चुके हैं. वह रूपा फ्रंटलाइन के विज्ञापन में फंस चुके हैं. इस विज्ञापन में रणवीर एक युवती को बचाने के लिए समुद्र में गोता लगाते और अपनी फिर अपना मैनपावर दिखाते हुए उस शार्क को पीटते हैं. जिस पर लोगों ने काफी ऐतराज जताया. इसके बाद पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) के आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद रूपा एंड कोपरेशन लिमिटेड की ओर से इसमें एक साफ संदेश जोड़ा गया.ऐश्वर्या रॉय बच्चन:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हाल ही में एक जलैलरी के विज्ञापन में विवादों में घिर चुकी है. जिस पर काफी बवाल भी हुआ था.उन पर नस्लभेदी विज्ञापन करने का आरोप लगा था.ऐश्वर्या राय एक ज्वेलरी कंपनी के विज्ञापन में बैठी हुई हैं और उनके पीछे से एक अश्वेत लड़का छाता पकड़कर खड़ा है. इसके अलाव कुछ कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इसके चाइल्ड लेबर वाले मामले से भी जोड दिया था. हालांकि इस विज्ञापन पर बढ़ते विवाद को देखते हुए कंपनी ने इसे वापस लेने का फैसला किया.यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें मैगी के विज्ञापन से पहले विज्ञापन कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स भी...शाहरुख खान:अभिनेता शाहरुख खान भी इस सीरीज का एक हिस्सा है. शाहरुख खान भी एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में विवादों में घिरे थे. इस फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में शाहरुख खान मर्दों को गोरा करने का दावा करते हैं. इतना ही नहीं वे मर्दों को गोरा करने के साथ ही क्रीम के फायदे गिनाते हुए नजर आए. इस दौरान इस विज्ञापन के खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन 'डार्क एंड ब्यूटीफुल' छिड़ गया. हालांकि शाहरुख ने इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन तब से वह विज्ञापन को लेकर कुछ ज्यादा ही सेंसियर हो गए हैं.मधु सप्रे और मिलिंद सोमण:

90 के दशक की मश्ाहूर मॉडल व एक्ट्रेस मधु सप्रे 1995 में अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिरी थीं. उन्होंने सुपर माडल मिलिंद सोमण के साथ एक शू कंपनी का विज्ञापन किया था. जिसमें इन मधु और मिलिंद सोमण ने अपनी बॉडी को बस एक अजगर से ढका हुआ. इस विज्ञापन से मधु काफी चर्चा में रहीं. हालांकि इसका खूब विरोध हुआ.बिपाशा और डीनो मोरिया:अभिनेत्री बिपाशा भी 1998 में एक विज्ञापन कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं. एक इनरवियर कंपनी सेलिडा ने अपने अंडर गारमेंट प्रोडॅक्ट में मॉडल एक्ट्रेस बिपाशा बसु और डीनो मोरिया को लिया. दोनों ने सेलिडा के इनरवियर पहने थे. जिसमें डीनो को विज्ञापन में बिप्स का अंडरवियर दांतों से खींचते हुए दिखाई देते हैं.इस दौरान बिपाशा के खिलाफ कई वुमेंन एक्टिविस्ट ग्रुप विरोध में खड़ी हो गई. हालांकि विवाद बढ़ने पर इस कंपनी की ओर से इस एड को रोक दिया गया. अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान:अरबाज खान और उनकी वाइफ मलाइका अरोरा खान भी विज्ञापन कंट्रोवर्सी का शिकार बन चुकी हैं. 1993 में 'मिस्टर कॉफी' के ऐड शूट के लिए मलाइका-अरबाज को साथ में साइन किया गया था. इसमें इन्होंने काफी उत्तेजक सीन दिए थे. जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra