Uttarkashi Tunnel Collapse News Updateउत्तरकाशी की सुरंग में चल रहे रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को लेकर नई और बड़ी अपडेट यह है कि एंडोस्कोपिक कैमरा की मदद से फंसे हुए सभी लोगों को देखा गया और उनसे बातचीत भी की गई।

उत्तरकाशी (एएनआई): Uttarkashi Tunnel Collapse News Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल में लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशंस के दसवें दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एंडोस्कोपी कैमरा को पाइप के जरिए फंसे हुए लोगों तक पहुंचाया गया। रेस्क्यू टीम ने सभी वर्कर्स को टीवी स्‍क्रीन पर देखकर बातचीत की और उन्हें जल्दी से जल्दी बहार निकालने का आश्वाशन दिया है। रेस्क्यू टीम ने एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा की हेल्प से अंदर फंसे हुए लोगों के विज़ुअल्स देखेने के बाद यह पुष्टि की है उन सभी लोगों की हेल्थ अच्छी है और वो सभी लोग रेस्क्यू टीम से बात करने में सक्षम हैं। इसके अलावा रेस्क्यू टीम टनल के ऊपरी हिस्से को ड्रिल करके टनल के भीतर पहुंचने की कोशिश में है, ताकि 41 लोगों को बचाया जा सके। बता दें कि सुरंग में फंसे हुए लोगों को पाइपलाइन के माध्‍यम से पहली बार सोमवार को गर्म खिचड़ी भी भेजी गई।