Half of the English batsman has been sent back to the pavilion by Indian bowlers. Jadeja picked Pietersen 73 to put England in trouble.

 

Kevin Pietersen Walking Back to Pavelion after scoring 73 Runs

मुंबई और कोलकाता टेस्ट हारने के बाद नागपुर में अपनी साख बचाने के लिए खेल रही टीम इंडिया को फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. जहां ईशांत ने ओपिनंग पेयर कॉम्पटन और कैप्टन कुक का पवेलियन भेजा वहीं डेव्यू करने वाले जडेजा ने ट्रॉट और पीटरसन को आउट कर इंग्लैंड को मुश्िकल में डाल दिया. एक विकेट इस टेस्ट से टीम में वापसी करने वाले पीयूष चावला को मिला जिन्होंने बेल को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड ने पूरे दिन धीमी बैटिंग की और 97 ओवर के दिन के खेल में उसके बैट्समैन 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सके. पीटरसन ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए.  इस समय क्रीज पर प्रायर 34 रन बनाकर और रूट 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Ishant Sharma struck in his third over to dismiss Nick Compton

जडेजा ने किया डेव्यू, चावला की वापसी
इस टेस्ट में टीम इंडिया 3 स्पेश्लिस्ट और एक पार्ट टाइम स्िपनर के साथ मैदान पर उतरी. डोमेस्िटक क्रिकेट में रिकॉर्ड 3 ट्रिपल सेंचुरी लगा टीम में जगह बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में अपना डेव्यू किया. जबकि पीयूष चावला ने 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की. पिछले काफी समय से डेव्यू के लिए इंतजार कर रहे ओपिनंग बैट्समैन अजिंक्या रेहाणो को यहां भी मौका नहीं मिला. ईशांत शर्मा टीम में इकलौते फास्ट बॉलर हैं.

Ravindra Jadeja wins Test Cap against England in Nagpur test

धुरंधरों का करियर दांव पर
इस हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया के कई धुरंधरों का करियर दांव पर है. महेंद्र सिंह धोनी अगर कैप्टन के रूप में यह टेस्ट भी हार जाते हैं तो उनके लिए अपनी कैप्टेंसी और टीम में जगह बचाना मुश्िकल होगा. वहीं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अगर इस टेस्ट में भी नाकाम रहते हैं तो उन पर रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ जाएगा. इसके अलावा ओपनिंग पेयर सहवाग और गंभीर भी फेल होने के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं. अब देखना है कि नागपुर टेस्ट इन प्लेयर्स के करियर के लिए संजीवनी साबित होता है या फिर इनके सुहाने करियर का अंत साबित होता है.

World's best batsman in worst condition

Ajinkeya Rehane is still waiting for his turn

Skipper MS Dhoni and Gautam Gambhir walk off the field during lunch on the first day

Alastair Cook walks back to pavilion after losing his wicket

Pacer Ishant Sharma appeals successfully for the dismissal of England skipper Cook

Kevin Pietersen plays a shot on the first day of fourth cricket test match

Sachin Tendulkar during the first day of the fourth cricket test match

Posted By: Garima Shukla