Noida के सेक्टर-78 में एक डिलीवरी बॉय की ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। दमकल के पहुँचने से पहले ही लोगों की आंखों के सामने ई-स्कूटी धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में राख में बदल गई।

नोएडा (आईएएनएस)। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-78 में एक ई-स्कूटी में आग लगने के बाद, डिलीवरी बॉय की जान बाल-बाल बची। सेक्टर-113 थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि ई-स्कूटी का मालिक, सोरखा निवासी है, वह सेक्टर-80 स्थित ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है। रोज की तरह गुरुवार को भी वह अपना सामान डिलीवर करने सेक्‍टर 80 से सेक्‍टर 78 की ओर जा रहा था, अचानक बीच रास्ते में ही उसकी ई-स्कूटी ने आग पकड़ ली और इस हादसे का शिकार हो गई।

नोएडा के सेक्टर 78 के मुख्य मार्ग पर बिग बास्केट के डिलीवरी ब्वॉय की इलेक्ट्रिकल स्कूटी में अचानक आग लग गई. चलती हुई स्कूटी से कूदकर डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी. pic.twitter.com/bNU32U3KNB

— Arvind Uttam (@arvinduttam_ND) October 26, 2022

कैसे हुआ हादसा
डिलीवरी बॉय ने इस हादसे के बारे में विस्‍तार से बताया कि रास्‍ते में अचानक ई-स्कूटी में आग लग गई, जो कुछ ही पल में तेजी से फैल गई। उसने तुरंत ही ई-स्कूटी से छलांग लगा दी और फौरन ही पुलिस के साथ साथ दमकल विभाग को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक वे पहुंचे, धू-धू करते स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा है।

Posted By: Chandramohan Mishra