Patna: पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन रविवार को पटना स्टेशन से चली. सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचती है. बबीता बदला हुआ नाम कोइलवर जाने के लिए टे्रन के लेडिज बॉगी में चढ़ती है. बॉगी में 10 लेडिज और कई जेंट्स पैसेंजर बैठे हैं.


बगल में बैठा लड़का छेडऩे भी लगाबबीता एक लड़के से थोड़ा साइड होने के लिए कहती है और वहां बैठ जाती है। तभी वो लड़का और उसके कुछ दोस्त कमेंट करना शुरू करते हैं, साथ में बगल में बैठा लड़का छेडऩे भी लगता है। 'क्या कर लोगी, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है'। जैसी बातें बबीता को सुनाने लगता है। बबीता ने वीमेन हेल्प लाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी। जीआरपी ने की मदद
बबीता की कंप्लेन के बाद वीमेन हेल्प लाइन ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया। जीआरपी की मदद से दानापुर के पास उन तमाम जेंट्स पैसेंजर को बॉगी से उरवाया गया। वीमेन हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रमिला ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना घटती है। हमारे पास कंप्लेन आती है। लेडिज बॉगी में पुलिस रहे तो इस तरह की घटना कम होगी। वहीं बबीता ने कहा कि दानापुर में जीआरपी ने आकर मदद तो की, लेकिन फिर चली गई। लेडिज बॉगी में पुलिस को रहना चाहिए। इससे गल्र्स सेफ रहेंगी।

Posted By: Inextlive