हमेशा से हमने देखा है कि न्‍ययाधीश मौत की सजा सुनाने के बाद इस्‍तेमाल किए गए कलम की नोक तोड़ देते हैं। ऐसा ब्रिटिश काल से चला आ रहा है जिसको भारत आज भी फॉलो कर रहा हैं। हम सभी सेचते है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्‍या हैं। दरअसल ऐसा करने की कई वजह है जिसको हम आज आपको बताएंगे।


2. जज निर्णय के समय इस्तेमाल किए गए पेन की निब इसलिए भी तोड़ते है क्योंकि ऐसा कर के वो अपने आप को इस अपराध से मुक्त करते है कि उन्होंने किसी की जिंदगी को खत्म कर दिया। ये एक रिवाज है जो वो फॉलो करते हैं।

4. एक पुरानी कहावत कही गई है कि मौत की सजा बहुत ही दुखद सजा होती है, पर कभी-कभी इसे देना जरूरी हो जाता है और कलम की नोक तोड़कर इस दुख को व्यक्त किया जाता है।

Posted By: Ruchi D Sharma