NEW DELHI : Its good to anounce you that WBBSE students that your WBBSE 12th Exam Result 2017 West Bengal Council of Higher Secondary Education or WBCHSE will announce the higher secondary HS result today. All student ready to check their result here or you can check here link are given below on official website या हम कह सकते है कि WBBSE के छात्रों के लिए खुशखबरी है। WBBSE पश्चिम बंगाल बोर्ड ने ये कहा है कि वह आज छात्रों का रिजल्‍ट आज घोषित करने जा रही है वे अपना रिजल्ट देखने के लिए हमारी साइट पर बने रहे । लगभग 7.५ लाख स्टूडेंट्स दिया एग्जाम

कोलकाता | पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के अनुसार आज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की वर्ष 2017 परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला है। जिससे आज सभी स्टूडेंट के चिंता की घड़ी समाप्त हो भी समाप्त होने वाली है। जैसा की हम जानते है जैसे-जैसे रिजल्ट डिक्लेयर होने की घड़िया करीब आती हैं उनके दिलों की धड़कने काफी तेज हो जाती है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह West Bengal Board की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbbse.org के साथ www.wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 2017, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा | आप हमारी एजुकेशन वेबसाइट wb12.jagranjosh.com पर जा कर भी अपना रिजल्ट देख सकते है

WBCHSE Result 2017: West Bengal class 12th results Special Live Covrage बने रहे हमारी स्पेशल पल पल की जानकारी के लिए

9:40: WBCHSE Result 2017: West Bengal class 12th results :: 7.५ लाख स्टूडेंट्स दिया एग्जाम
हम आपको बताते चले की इस साल २०१७ में पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के एग्जाम में लगभग 7.५ लाख स्टूडेंट्स दिया एग्जाम

9:30: WBCHSE Result 2017: West Bengal class 12th results :: सुबह 10.30 बजे परीक्षा रिजल्ट
जैसा की सूत्रों के मुताबिक पता चल है की बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की था कि बोर्ड की ओर से 30 मई को रेग्युलर और एक्सटर्नल माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने नतीजे घोषित होने का समय भी बता दिया था और जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
 - इसके अलावा स्टूडेंट वेबसाइट ww.wbbse.org,www.wbresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
 - रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.
 - इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट मेन्यू पर क्लिक करें.
 - इसके बाद 12वी का रिजल्ट देखने के लिए  WBBSE 12th Results 2017 पर क्लिक करें.
 - इसके बाद अगले टैब में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर गेट रिजल्ट पर क्लिक करें.

Posted By: Mayank Kumar Shukla