- प्रेमनगर एरिया के धूलकोट के जंगल में साल के पेड़ से टकराई कार

- कर्णप्रयाग में तैनात थे अधिशासी अभियंता

DEHRADUN: संडे तड़के अधिशासी अभियंता की कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें उनकी मौके पर गई। वर्तमान में वे कर्णप्रयाग में तैनात थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

धूलकोट के जंगल में हुआ हादसा

विकासनगर के जीवनगढ़ निवासी मोहम्मद नासिर हुसैन (फ्7वर्ष) पुत्र आबिद हुसैन लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता थे और इन दिनों कर्णप्रयाग में पीएमजीएसवाई का काम देख रहे थे। दो दिन पहले ही वह हरिद्वार अपने कार्यालय लौटे। सैटरडे को सहारनपुर में उनके मामा की मौत हुई थी। जहां उन्हें संडे को अपनी माता को लेकर जाना था। जिस कारण वह सैटरडे नाइट करीब दो बजे विकासनगर के लिए चले।

झपकी आना दुर्घटना की वजह

सुबह करीब चार बजे धूलकोट के जंगल में पहुंचते ही कार सड़क किनारे साल के पेड़ से जा टकराई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह होने पर सड़क से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने उन्हें देख सूचना क्08 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने उन्हें दून अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ प्रेमनगर रवि सैनी ने बताया कि संभवत: दुर्घटना झपकी आने के कारण हुई है।

--------

Posted By: Inextlive