-साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम के साथ सीएम ने की थी बैठक

-राज्य की सभी ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने का मिला है निर्देश

-पांच एक्सट्रा कोच लगाने की मिली परमिशन

-वनांचल एक्सप्रेस में भी एसी फ‌र्स्ट व एसी टू कंपोजिट कोच लगाने की पहल

-यात्रियों को सुरक्षित व आरामदेह यात्रा करने का मिलेगा मौका

RANCHI : सीएम हेमंत सोरेन और साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती के साथ हुई बैठक के बाद रेलवे ने रांची से खुलने वाली दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में पांच एक्सट्रा कोच लगाने की परमिशन दे दी है। ऐसे में अब ट्रेन 18619, 18620 रांची-दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 10 से 15 हो जाएगी। ट्रेन में पांच एक्सट्रा कोच लगाए जाने से हर फेरे में 330 से ज्यादा पैसेंजर्स को रिजर्व सीट मिल सकेंगी। इसके अलावा वनांचल एक्सप्रेस में एसी फ‌र्स्ट और एसी टू कम्पोजिट कोच लगाने की भी बात सीएम ने कहीं थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि झारखंड की सभी ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा दी जाए, ताकि हर क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर्स को राहत हो सके।

सेंटर बफर कपलर से लैस है ट्रेन

दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को इंडियन रेलवे स्टैंडर्ड कपलिंग सिस्टम को हटाकर सेंटर बफर कपलर से लैस किया गया है, जिससे कि ट्रेन में सफर करना पहले से अधिक सुरक्षित व आरामदायक होगा। वहीं एक्सीडेंट होने की स्थिति में ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक नहीं चढ़ेंगे और ट्रेन की रनिंग कैपासिटी भी बढ़ जाएगी। सेंटर बफर कपलर सिस्टम से चलने वाली ट्रेन जरूरत पड़ने पर 24 कोच भी लगाए जाने की सुविधा मिलेगी।

Posted By: Inextlive