देश-दुनिया में जारी लॉकडाउन के बीच फेसबुक ने अपने कम्यूनिटी हेल्प फीचर को विस्तार दिया है। इस फीचर के तहत यूजर पड़ोसियों की मदद के साथ-साथ किराने का सामान तक मंगवा सकते हैं।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। फेसबुक ने कोविड ​​-19 के खिलाफ लड़ाई के तहत अपने कम्यूनिटी हेल्प फीचर का विस्तार करने की घोषणा की है, जो नए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों को मदद की पेशकश करेगा। इसके जरिए आप गैर-लाभकारी संगठनों को दान भी दे सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सके।

फेसबुक का कम्यूनिटी हेल्प सेंटर

मंगलवार को फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा, 'कम्यूनिटी हेल्प सेंटर एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप पड़ोसियों की मदद कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको वॉलेंटियर मिलेंगे जो घर-घर जाकर जरूरतमंदो को किराने का सामान उपलब्ध कराएंगे।' सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी अगले कुछ दिनों में यह फीचर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे शुरू करने जा रही है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम आने वाले हफ्तों में इसे और देशों में लाने के लिए काम कर रहे हैं।"

पहली बार फेसबुक ने शुरु की यह सर्विस

यह पहली बार है जब फेसबुक ने वैश्विक स्तर पर सामुदायिक मदद का शुभारंभ किया है और स्वास्थ्य महामारी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बुधवार को वैश्विक स्तर पर नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या 8.5 लाख से अधिक हो गई, जिसमें 42,000 से अधिक मौतें हुईं। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र के अनुसार, अमेरिका में अकेले 1.8 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

फर्जी खबरों को रोक रहा फेसबुक

कोरोना माहमारी को देखते हुए फेसबुक ने कुछ दिनों पहले एक प्रयोग भी किया था। दरअसल कंपनी ने एक बग बनाया था जिसका मकसद सोशल वेबसाइट पर कोरोना को लेकर फर्जी खबरों को रोकना था। मगर इसके चलते कई बड़े मीडिया संस्थानों के सही के न्यूज आर्टिकल रिमूव हो गए थे। बाद में फेसबुक ने गलती मानी और इसे ठीक किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari