पहले फेज में फेसबुक ने ये सुविधा अभी केवल अमेरिका में ही शुरु की है जल्‍दी ही Watch सर्विस भारत समेत तमाम देशों में उपलब्‍ध होगी।

SAN FRANSISCO: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेब साइट फेसबुक अब वीडियो सेक्टर में भी कदम रख रही है। उसने इस क्षेत्र में एकाधिकार रखने वाले गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को चुनौती देने के लिए 'वॉच’ नाम का वीडियो प्लेटफार्म की शुरुआत की है। यह सुविधा हालांकि अभी अमेरिका में ही मिलेगी और बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।

बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

फेसबुक ने वीडियो तलाशने के लिए पिछले साल अमेरिका में 'वीडियो’ टैब लांच किया था। फेसबुक के प्रोडक्ट निदेशक डेनियल डैंकर ने अपने ब्लॉग में कहा, 'अब हम इस लिहाज से इसे और आसान बनाना चाहते हैं कि आप अपने पसंदीदा शो की तलाश कर सकें। इसलिए हम Watch पेश कर रहे हैं। यह फेसबुक पर मौजूद शो के लिए नया प्लेटफार्म है। Watch मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टीवी एप पर भी मौजूद होगा। उन्होंने बताया कि इस पर लाइव या रिकार्ड किए गए शो मौजूद होंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra