सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का बेहद ख्याल रखती है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने मैसेंजर एप में नया लाॅक फीचर इनेबल कर दिया है। यानी कि अगर आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में पहुंच गया तो वह आपके फेसबुक मैसेज नहीं पढ़ सकता।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। फेसबुक ने मैसेंजर में एप लॉक नाम से नया प्राइवेसी फीचर पेश किया है जो यूजर्स को दूसरों को उनके निजी मैसेजेस तक पहुंचने से रोकने में मदद करेंगे। एप लॉक पर्सनल मैसेजेस में सिक्योरिटी को और पुख्ता करता है। यह वैकल्पिक सुविधा उपयोगकर्ताओं को "यह जानने के लिए विश्वास दिलाती है कि यदि किसी मित्र या परिवार के सदस्य के पास आपका फोन है और आप चाहते हैं कि वो भी आपकी पर्सनल चैट न पढ़ सके। इसके लिए एप लाॅक फीचर काम आएगा।'

कैसे काम करेगा ये फीचर
मैसेंजर के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक जे सुलिवन ने कहा, "मैसेंजर की खासियत उसकी गोपनीयता है। जहां आप खुद उन लोगों के साथ हो सकते हैं जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, चाहे वह संदेश, वीडियो चैट, कॉल या मैसेंजर रूम के माध्यम से हो।" ऐसे में बेहद निजी मैसेजस को प्राइवेट रखने के लिए एप लाॅक उपलब्ध है। यह नया फीचर प्राइवेसी सेटिंग्स सेक्शन में मौजूद है, मैसेंजर ऐप को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन जैसी डिवाइस की प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करेगा। हालांकि फेसबुक का कहना है कि, "आपका टच या फेस आईडी फेसबुक द्वारा ट्रांसमिट या स्टोर नहीं की जाएगी।'

अन्य कंट्रोल्स पर चल रहा काम
यह नया सिक्योरिटी फीचर फिलहाल आईफोन और आईपैड पर मौजूद है और अगले कुछ महीनों में एंड्रॉइड पर आ जाएगा। फेसबुक ने कहा कि वह अपने यूजर्स के लिए और भी फीचर्स पर काम कर रहा है। इसके जरिए मैसेंजर यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें सीधे मैसेज भेज सकता है या कॉल कर सकता है, कौन उनके रिक्वेस्ट फोल्डर में जाता है, और कौन उन्हें मैसेज नहीं भेज सकता है या उन्हें कॉल नहीं कर सकता है। यह इंस्टाग्राम पर मैसेज कंट्रोल के जैसा ही होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari