कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के फेसबुक ने कर्मचारियों को यह कहा कि जो दूर से काम करने में सक्षम हैं वाे वहां से काम कर सकते हैं। लाॅकडाउन पीरियड में वर्क फ्राॅम होम के इस नए तरीके ने बिजनेस के तरीके को बदल दिया।

बेंगलुरु (रायटर)। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए फेसबुक ने एक बड़ा फैसला ऐलान किया है। उसने अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें साल के अंत तक दूर से काम करने की अनुमति दी है। फेसबुक इंक ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों को यह कहा कि जो दूर से काम करने में सक्षम हैं वाे वहां से काम कर सकते हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया दिग्गज को भी उम्मीद है कि अधिकांश कार्यालय 6 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस वायरस ने 3.8 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। अब तक वर्ल्ड लेवल पर, अधिकांश देशों में सख्त लॉकडाउन को लागू किया गया है। वर्क फ्राॅम होम के इस नए तरीके ने बिजनेस के तरीके को बदल दिया।

भारत में पीड़ितों की संख्या 56,342 हो गई

अकेले भारत की बात करें तो यहां पर भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यहां पीड़ितों की संख्या 56,342 हो गई है। वहीं मृतकों के आंकड़ें भी तेजी से बढ़े हैंं। देश में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,886 हो गई। पिछले 24 घंटों में एक दिन में 3390 मरीज बढ़े हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो 37,916 मामले हैं, जबकि 16,539 लोग ठीक हो चुके हैं, एक मरीज पलायन कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, इस प्रकार, अब तक लगभग 29.35 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra