- मारवाड़ बिजनेस स्कूल में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

- स्टूडेंट्स ने दिखाया सांस्कृतिक प्रोग्राम्स में दम

GORAKHPUR: अवसर तो बहुत हैं लेकिन उस योग्य आपको बनना होगा। जब आप ऐसे योग्यताधारी प्रतिभा के रुप में प्रतिभाग करेंगे कि जब कोई आपको काट न सकता हो। यह बातें शनिवार को मारवाड़ बिजनेस स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान चीफ गेस्ट प्रेमचंद गौड़ ने कही। प्रोग्राम के स्पेशल गेस्ट के रुप में बोलते हुए कॉलेज के प्रबंधक श्रीप्रकाश भालोटिया ने कहा कि कभी यह मत सोचना कि समाज व संस्थान से आप बड़े हो। समाज के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करने आप आगे बढ़ें। प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कॉलेज की स्टूडेंट्स ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। स्वागत भाषण डॉ। संतोष त्रिपाठी ने किया। इस दौरान बी। कॉम थर्ड ईयर की मोहिनी सिंह को मिस और शशांक तिवारी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। पीजी लेवल पर एम.कॉम थर्ड इयर की प्रियंका सिंह को मिस व अभिषेक कुमार को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। बीएससी थर्ड इयर से पूजा मिस व दयाशंकर मिस्टर फेयरवेल बने। एमएससी थर्ड इयर की श्रुति सिंह मिस व भानू प्रकाश पाठक को मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड दिया गया। इसी के साथ बी.कॉम से मुकेश जायसवाल व प्रियंका सिंह को भी सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive