हर इंसान की जिंदगी में मां के साथ पिता की भूमिका बहुत मायने रखती है। आज भी पिता की भूमिका को एक अनुशासन के रूप में और परिवार के पालनहारी के रूप में देखा जाता है। हालांकि यह बात सच है कि एक पिता कभी एक मां के रूप में के रूप में अर्थपूर्ण नहीं हो सकता है लेकिन वह बराबर गर्मजोशी और स्नेह के साथ अपने बच्चों को प्यार करता है। जिससे बच्‍चे भी पिता मां की ममता के साथ पिता की गोद में अपनी जिंदगी को सवंरते देखते हैं।सबसे खास बात तो यह है कि आज पिता पुत्र और पिता पुत्री के रिश्‍ते भी वक्‍त के साथ बदलते जा रहे है लेकिन उनका प्‍यार आज भी उतना ही मजबूत है। इसके साथ ही एक और बात है कि आज पिता शब्‍द को लोग नए नए नामों से बुलाते हैं लेकिन उनका अभिप्राय एक ही होता है। ऐसे में आज फादर्स डे पर जानें किस भाषा में पिता को क्‍या कहते हैं...


अफ्रीकी  : वादेरबांग्ला : बाबा या अब्बा बास्क : अटैबोलोग्नीस : Peder ब्राजील पुर्तगाली : पई ब्रेटन : टैड चीनी : बाक्री (कनाडा): पापा क्रोएशियाई :  ओटैकचेक : टाटा डकोटा (यूएसए): Ate डच : वादेर, पापा या पैपीपूर्वी अफ्रीकी : बाबाअंग्रेजी : पिताजी, डैडी, डैड, पिताजी, पॉप, बाबा या पिताजीफिलिपिनो : Tatay, Itay, टाय या अमाफ्रेंच : पिताजीगैलिशियन :पई जर्मन : बंकेटी या पापीहिब्रू : अब्बा (ज)हिन्दी : पापा या पिता जीहंगेरी : आपा, अपू, पापा या इडेसापाआइसलैंडिक : पाबी या Faðirइंडोनेशियाई : बापा अयाह या पाकआयरिश :  अथैरर या डैडीइतालवी : बाबूजापानी : OTOSAN या पापाजूदेव : स्पेनिश, पाद्री, बाबा या बाबूकिकुयू : बाबाहिन्दी : बाबालादिन : पेरेलैटिन : बाप, पापा या अट्टालुओ (केन्या) : बाबामलय :  बापामाल्टीज : मिस्सिएर
आधुनिक यूनानी : बब्बासस्पेनिश : पिताजी, वियजो या टाटा


नहुआत्ल (:क्सिको): टानेपाली : बुआनार्वे : पप्पा या सुदूरफारसी / फारसी : पीडर, पितार, या बाब्बा पॉलिश : टाटा या Ojciecपुर्तगाली : पईक्वेशुआ : टाटा या Churiyaqeरोमानियाई : टाटा, Parinte या टैका कहते हैंरूसी : पिताजीसंस्कृत : तात या जनकसिसिली : पत्रीस्लोवाक : ओटेक

स्वीडिश : पप्पास्विस जर्मन : वाटरतुर्की : बाबाउर्दू : अब्बू, अब्बू जी, अब्बू जानवेनिस : पारे, पोपा, 'ओपा, पूपा या पापावेल्श : टैड

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra