DEHRADUN : लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटर्स बनाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. लोगों के बीच अवेयरनेस प्रोग्राम के अलावा स्टेट में स्पेशल कंपेनिंग की जा रही है. अब आयोग ने युवाओं के अलावा महिलाओं को जागरुक करने की बात कही है. कहा है कि महिलाओं को अवेयर करने के लिए सरकारी राशन की दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों की हेल्प ली जाएगी जिसके तहत प्रति हजार पुरुषों के एवज में कम आंकी गई महिला वोटर्स के रेशियो को बढ़ाया जाएगा.


58 महिला वोटर्स का गैपजनगणना के अनुसार प्रदेश में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात 963 है, लेकिन इसमें भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के पास महिला वोटर्स का रेशियो केवल 905 ही आंका गया है। हालांकि आयोग का मानना है कि थोड़ी बहुत गलतियां सेंसेज में हो सकती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी 963 महिलाओं के एवज में करीब 58 महिला वोटर्स का गैप देखने को मिला है। इस गैप की भरपाई के लिए प्रदेशभर में हर एज ग्रुप की महिलाओं तक अवेयर प्रोग्राम्स संचालित किए जा रहे हैं। स्पेशली युवा गल्र्स में वोटर्स बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गल्र्स को करेंगे वोट के लिए अवेयर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सेक्शन ऑफिसर्स मस्तूदास के अनुसार सरकारी दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोस्टर्स के जरिए अवेयर किए जाने की कोशिश की जा रही हैं। आयोग के मुताबिक इन केंद्रों पर महिलाओं का ज्यादातर आना-जाना लगा रहता है। आयोग को भरोसा है कि इन केंद्रों पर पहुंचकर महिलाएं खुद इनिशिएटिव लेंगी। इसके अलावा इन केंद्रों पर वोटर बनने के लिए फार्म भी मौजूद रहेंगे, जो फॉर्म भरकर कभी भी डिस्ट्रिक्ट निर्वाचन कार्यालय में फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके बाद वे वोट देने के हकदार हो सकेंगे।

Posted By: Inextlive