वित्तमंत्री अरुण जेटली ने होशंगाबाद में 495 करोड़ रुपये की लागत वाली करेंसी नोट बनाने की पेपर फैक्‍ट्री का उद्घाटन किया. इस यूनिट पर 1 हजार का नोट छापने वाली करेंसी तैयार होना शुरु हो गई है.


देश में बनेगा करेंसी पेपरफाइनेंशियल मिनिस्टर अरुण जेटली ने होशंगाबाद में एक नई करेंसी नोट मेकिंग फैक्ट्री को शुरु किया है. इस मौके पर वित्तमंत्री ने एक हजार रुवये का बैंक नोट पेपर नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस को भेज दिया. होशंगाबाद फैक्ट्ररी 6000 टन बैंक नोट पेपर बनाने में समर्थ है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंक नोट पेपर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ सयुंक्त रूप से मैसूर में 12 हजार टन की क्षमता वाली दो अन्य फैक्ट्रियां भी लगाई हैं. इन दोनों फैक्ट्रियों में इस साल के आखिरी महीनों में उत्पादन शुरु हो जाएगा. इन फैक्ट्रियों के शुरु होने से देश की कुल बैंक नोट पेपर प्रॉडक्शन क्षमता 18000 टन हो जाएगी. हाईटेक लैब में होगा काम
यह नोट पेपर मेकिंग यूनिट कई खास उपकरणों से लैस होगी. सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन क्वालिटी मॉनिटिरिंग के साथ साथ क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम भी होगा. इसके साथ ही पानी और बिजली के उचित इस्तेमाल के लिए व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यह यूनिट 3D वॉटरमार्क वाले बैंक नोट छापने की क्षमता रखेगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra