PATNA : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस लाठी की भाषा में समझा रही है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में शुक्रवार को 36 वाहनों का चालन काटा गया और उनसे 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

नहीं मान रहे पटनाइट्स

सड़क पर वो लोग भी घूम रहे हैं जिन्हें कोई जरूरी काम नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस चालान और जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई कर रही है। जो लोग वास्तव में जरूरी काम से निकले हैं, उनसे पुलिस कह रही है कि जल्दी घर लौट जाएं। बगैर किसी उद्देश्य से निकलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह बात चालान और जुर्माने की राशि से साबित हो रही है। पुलिस उन्हीं लोगों के विरुद्ध चालान और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करती है, जो लोग बेवजह और यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

लाठी भी फटकार रही पुलिस

जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनसे पुलिस बाहर निकलने का कारण पूछती है। जैसे ही पता चलता है कि वह बगैर कारण घूमने निकला है, वैसे ही उसका लाठी से स्वागत कर दिया जाता है और वापस भेज दिया जाता है।

Posted By: Inextlive