गुजरात में इस समय कांग्रेस के विधायकों में उठापठक मची है। गुजरात कांग्रेस के विधायक राजकोट के जिस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं उसके मैनेजर और मालिक पूर्व कांग्रेस विधायक के खिलाफ लाॅकाउन का उल्लंघन करने का केस दर्ज हुआ है।

अहमदाबाद (पीटीआई)। गुजरात में पुलिस ने राजकोट में नीलसिटी रिजाॅर्ट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत रिजॉर्ट के मैनेजर व मालिक पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्रनील राज्यगुरु के खिलाफ कार्रवाई हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने लाॅकडाउन के नियमाें का उल्लंघन करते हुए रिजाॅर्ट में कांग्रेस विधायकों को ठहरने दिया है। पांच-छह विधायकों को छोड़कर, अधिकांश कांग्रेस विधायक गुजरात में विभिन्न रिजाॅर्ट में पहुंच गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के पुलिस थाने के निरीक्षक आर एस ठाकर ने कहा कि रिजॉर्ट खोलकर लॉकडाउन अधिसूचना जारी करने के लिए उन्हें बुक किया गया है। हमने नीलसिटी रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जहां कांग्रेस विधायक रह रहे हैं।

कांग्रेसी विधायक शनिवार को राजकोट के रिजाॅर्ट में ठहरे

कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार होटल और रेस्तरां का 8 जून से संचालन शुरू कर सकते हैं, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक शनिवार को राजकोट के रिजाॅर्ट में ठहरे थे। कुछ विधायक बनासकांठा जिले के अंबाजी के पास एक रिजॉर्ट में रखे गए हैं। कांग्रेस के तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी सजग हो गई। उसने अपने अधिकांश विधायकों को रिजाॅर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। गुजरात विधानसभा में कुल सीटें 182 हैं। इनमें से 10 खाली हैं। वहीं इसमें कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 65 रह गई। ऐसे में 19 जून को राज्यसभा चुनाव में 172 सदस्य वोट डालेंगे।

Posted By: Shweta Mishra