देश की राजधानी दिल्ली में कल शनिवार रात को एक दर्जन झुग्गियों में आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में आने से 3 मासूमों की मौत हो गई। जब कि 1 और मासूम अस्‍पताल में उपचार हेतु भर्ती है। आग की सूचना पाकर करीब 1 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।


1 दर्जन झुग्िग्यों में आग दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर रात करीब 11 बजे 1 दर्जन झुग्िग्यों में अचानक से आग लग गई। इस दौरान चारों ओर हाहाकार मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तुरंत इस घअना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिससे सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की करीब 1 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर आगू पाया। आग बुझाने में करीब 1 घंटे से अधिक का समय लगा। घटनास्थल पर प्रशासन के आला अफसर भी पहुंचे। इस आग हादसे में 4 बच्चे आग की चपेट में आ गए है। जिसमें एक 3 बच्चों की मौत जबकि 1 बच्चा अस्पताल में भर्ती है। मरने वाले 3 मासूम एक ही परिवार के हैं। हादसे में 2 भैंस भी जली
वहीं इस आग के हादसे में 2 भैंस भी जल गई हैं। हालांकि आग किन कारणों से लगी है इस बात का पता नही चल सका है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान फायर डिपार्टमेंट को घटनास्थल से 2 फटे हुए सिलेंडर मिले हैं। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि आग मोमबत्ती से लगी है। आग वाली घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीएम का कहना है कि घटना की जांच हो रही है। इसके अलावा पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra