- चंद्रबनी में गद्दा फैक्टरी में लगी थी आग

- 14 वर्षीय बच्चे की दम घुटने, झुलसने से हो गई थी मौत

देहरादून, ट्यूजडे को आईएसबीटी के पास चंद्रबनी इलाके में जिस गद्दा फैक्टरी में आग लगी थी, वहां बाल मजदूरी कराई जा रही थी. जिस 14 वर्षीय बच्चे की हादसे में जलकर मौत हुई, वह फैक्टरी में लंबे समय से मजदूरी कर रहा था. वेडनसडे को बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक बच्चे राहुल के परिजनों ने बताया कि वह फैक्टरी में गद्दे बनाने का काम सीख रहा था. दिन में राहुल जब अपने पिता के लिए लंच लेकर आया तो उसके बाद फैक्टरी में काम करने ही गया था. इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई और दम घुटने व झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई.

फैक्टरी ओनर बना रहा दबाव

मृतक राहुल के परिजनों ने बताया कि फैक्टरी ओनर अब उन पर यह दबाव बना रहा है कि बच्चे के फैक्टरी में काम करने की बात वे किसी को न बताएं. बच्चे की मौत के बाद उसकी मां का बुरा हाल है, वह बार-बार राहुल को पुकारती है और बेहोश हो जाती है.

Posted By: Ravi Pal