फिरोजाबाद। शहर के मोहल्ला कोटला पजाबा में दीपावली की रात में पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग, पथराव में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर मामले को शांत करा दिया है। घटना की रिपोर्ट एक पक्ष से कराई गई है।

मोहल्ला कोटला में दहशत

थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला धोबी वाली पुलिया कोटला पजाबा निवासी आशीष कुमार वर्मा घर के बाहर रविवार की रात दिवाली पूजन करने के बाद पटाखे चला रहे थे। पटाखे को लेकर उनका विवाद नई बस्ती कुआं वाली गली निवासी सौरभ यादव पुत्र विश्वनाथ यादव से हो गया। दोनों में गाली-गलौज होने के साथ मारपीट हो गई। सौरभ दौड़कर अपने साथ के लोगों को बुला लाया। उन्होंने पथराव करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पटाखा चलने के दौरान फायरिंग होने से आस-पास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। मौके पर लोग इधर-उधर भागने लगे।

मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स

फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदू प्रभा सिंह, थाना दक्षिण प्रभारी फतेह बहादुर सिंह, उत्तर प्रभारी केशवदत्त शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। घायलों में पद्म सिंह, अमर सिंह पुत्रगण रघुवीर सिंह, नागेंद्र सिंह पुत्र मुन्नीलाल, अंकित पुत्र नागेंद्र सिंह, अतुल पुत्र अरविंद घायल हो गए। दूसरे पक्ष से सौरभ पुत्र विश्वनाथ व रचित पुत्र हप्पू यादव के चोट आई है। पुलिस ने सोमवार को घायलों का मेडिकल कराया।

सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

घटना की रिपोर्ट रोहित वर्मा ने सौरभ यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, दिलीप यादव उर्फ पीटर पुत्र राजीव यादव, भूरा यादव पुत्र चरन सिंह यादव उर्फ गुड्डू सहित पांच नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive